सरकारी स्कूल की छात्रा को टेंपू ने मारा जोरदार टक्कर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई मौत... छात्रा की यादों के लिए स्कूल में लगाया गया पौधा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : उच्च प्राथमिक विद्यालय बारीगांव की कक्षा सात की छात्रा रिचा (12) का देर रात बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। दो अक्टूबर को विद्यालय जाने के लिए सड़क पार करने के दौरान जखीरा से इंदरपुर जा रहा टेंपू ने जोरदार टक्कर मार दिया था। जिसके बाद रिचा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। आस पास के लोग उसे उसी टेंपू से कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पडरौना भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने सिर में गंभीर जख्म को देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
विद्यालय में शिक्षक और बच्चों ने नम आंखों से रिचा को दी श्रद्धांजलि
सड़क दुर्घटना में विद्यालय की होनहार छात्रा रिचा सिंह के मौत की सूचना जब विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों को हुई तो पूरा स्कूल गमगीन हो गया। सभी लोग मिलकर आज सुबह स्कूल में रिचा की आत्मा के लिए दो मिनट के लिए मौन रहकर नम आंखों से श्रद्धांजली अर्पित की। वहीं स्कूल परिसर में प्रधानाध्यापक और बच्चों ने रिचा सिंह के नाम से एक पौधा लगाया जिससे स्कूल में रिचा की यादें हमेशा बनी रहे।
इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश उपाध्याय ने बताया की रिचा पढ़ने में मेधावी छात्रा थी। ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार के लोगों को इस दुख से निपटने के लिए हिम्मत प्रदान करें। विद्यालय में मंगलवार को सुबह शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षक, रसोईयां, बच्चे दो मिनट का मौन रखकर रिचा को श्रद्धांजलि अर्पित किए। उन्होंने आगे बताया की विद्यालय के बच्चों के साथ रिचा सिंह के नाम से पौधा लगाया गया जिससे रिचा विद्यालय में अनवरत बनी
रहें।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची